चन्द्र प्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य, राजदरी – देवदरी
चन्द्र प्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश का एक बहुत ही खुबसूरत पर्यटन स्थल है, जो चंदौली जनपद के चकिया तहसील से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।


चन्द्र प्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य ( राजदरी – देवदरी ) :
चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य ( Chandra Prabha Wild Life Sanctuary ) विंध्य पर्वत श्रंखला के कैमूर जंगल छेत्र के अंतर्गत आने वाला एक बहुत ही खुबसूरत जंगल है।
चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य में चन्द्रप्रभा नदी बहती है, जिसे कर्मनाशा नदी की सहायक नदी कहा जाता है यह अभ्यारण्य नौगढ़ और विजयगढ़ के मध्य में स्थित है। चंद्रप्रभा नदी पर बहुत सारे जलप्रपात स्थित है जो बहुत ही खुबसूरत नज़र आते है I
78 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभ्यारण्य की स्थापना 1957 में हुई थी जिसका मुख्य उद्द्दश्य शेरों का संरक्षण था लेकिन अब यहाँ शेर विलुप्त हो चुके है अब यहाँ शेरों के अलावा अन्य जिव जैसे हिरन ,बन्दर, नीलगाय, तेंदुआ, जंगली सूअर इत्यादि पाए जाते है I
आप यह जानकारी हिंदी में
tourinformation.in पर पढ़ रहे है, आइये हम आपको चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य के प्रमुख आकर्षण राजदारी और देवदरी जलप्रपात की तरफ ले चलते हैं….
राजदरी जलप्रपात Rajdari Waterfall
यह waterfall चंदौली जनपद के चकिया तहसील से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक प्राकृतिक जलप्रपात है जो चन्द्र प्रभा नदी पर बना है I

राजदारी वॉटरफॉल उत्तर प्रदेश का एक बहुत ही खुबसूरत वॉटरफॉल है जहा हर रोज हजारो की संख्या में लोग आते है और इस खुबसूरत प्राकृतिक नज़ारे का आनंद उठाते है यह यहाँ के लोकल लोगो के लिए एक पिकनिक स्पॉट भी है जहा लोग अक्सर वीकेंड पर पिकनिक मानाने आते है I

वैसे तो यहाँ फ़ोटो खींचने के लिए यहाँ बहुत सारे सेल्फी पॉइंट बने हुए है लेकिन यहाँ का नज़ारा इतना खुबसूरत है की आप हर एक जगह का फोटो लेना पसंद करेंगे I
देवदरी जलप्रपात Devdari Waterfall
यह जलप्रपात राजदरी जलप्रपात से मात्र 500 मीटर पर स्थित है, जो एक बहुत ही खुबसूरत जलप्रपात है I

आप अपने वाहन से जाना चाहते है तो राजदारी वॉटरफॉल के मुख्य द्वार के बहार से जाना पड़ेगा अगर राजदारी वॉटरफॉल के गेट के अन्दर से ही जाना चाहते है तो आपको देवदरी के लिए पैदल मार्ग से जाना होगा जिसका रास्ता बहुत ही खुबसूरत है I

यहाँ का नज़ारा भी बहुत ही खुबसूरत है यहाँ पर भी सेल्फी पॉइंट बने है जहा से आप यहाँ के प्राकृतिक नज़रो को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैंI
राजदरी – देवदरी जाने का सही समय
वैसे तो आप यहाँ कभी भी जा सकते है,लेकिन वॉटरफॉल का यदि सही आनंद लेना है तो आपको यहाँ बरसात के मौसम में आना चाहिए लेकिन इस बात का खास ख्याल रखे की बरसात की वजह से यहाँ का पानी घटता बढ़ता है इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए,और यहाँ पर लिखे चेतावनी और नियमों का पालन करना चाहिए I

राजदरी-देवदरी कैसे पहूचे HOW TO REACH
राजदरी-देवदरी जलप्रपात उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में हैं, इस जलप्रपात तक पहुचने के लिए वैसे तो कोई डायरेक्ट साधन नहीं है लेकिन वाहन के विभिन्न माध्यम से आप यह आसानी से आ सकते हैI
अगर आप BY TRAIN यहाँ आना चाहते है तो नई दिल्ली गया रेल खण्ड पर एक छोटा सा स्टेशन चंदौली मझवार के नाम से है, हालांकि यहाँ सभी ट्रैन का ठहराव नही होने के कारण अधिकतर लोग चंदौली से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित मुग़लसराय रेलवे स्टेशन जिसका नया नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन है पर उतर सकते है और वहाँ से टैक्सी बुक करके यहाँ आ सकते है .
अगर आप BY ROAD यहाँ आने का प्लान कर रहे है तो आपको चंदौली जनपद पहुचना होगा और वहां के चकिया तहसील से लगभग २० km की यात्रा करनी पड़ेगी .
BY AIR आने के लिए आपको निकटतम हवाई अड्डा लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा ( बाबतपुर ) वाराणसी आना होगा , जहा से आगे की लगभग 85 KM की यात्रा आपको BY रोड करनी पड़ेगी I
उपरोक्त किसी भी माध्यम से आप आसानी से यहाँ आ सकते हैं I
वैसे अगर आप by रोड अपने निजी साधन से यहाँ आते है तो road trip में hill station और फारेस्ट दोनों का आनंद उठा सकते हैंI
अन्य घुमने लायक स्थान OTHER PLACES TO VISIT
राजदरी जलप्रपात से लगभग 7 km की दूरी पर चंद्रप्रभा बांध है जो चंद्रप्रभा नदी पर बना है,ये जगह भी बहुत ही खुबसूरत है जहा लोग जरुर जाते है I

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से दूरी
- लखनऊ से 390 km
- गोरखपुर से 270 km
- अयोध्या से 300 km
- प्रयागराज से 180 km
- वाराणसी से 70 km
- आगरा से 730 km
- कुशीनगर से 280 km
- गाज़ियाबाद से 915 km
उपरोक्त किसी भी शहर से दूरी मार्ग बदलने से कम या जादा हो सकती है I
यहाँ आने के लिए सबसे पहले आपको वाराणसी पहुचना होगा उसके बाद आप वहां से चंदौली जनपद जा सकते है क्युकी चंदौली जनपद जाने के लिए सबसे नजदीकी जनपद वाराणसी है जहा से आपको हमेशा साधन मिलेंगे I
ठहरने एवम् खाने की उत्तम व्यवस्था
यदि आप दूर से इस जगह को घूमने के लिए आ रहे है तो वाराणसी में रुक सकते है, और यहाँ से टैक्सी या साधन कर के आप चंदौली आ सकते है साथ ही वाराणसी में गंगा नदी और रामनगर सारनाथ आदि भी घूम सकते है यहाँ आपको हर तरह के होटल मिल जायंगे अपने बजट के अनुसार आप उसे ले सकते है I
ये एक पिकनिक स्पॉट है इसलिए यहाँ आप दिन का भोजन खुद बनाकर एन्जॉय कर सकते है या फिर यहाँ आसपास के ढाबो से भी अच भोजन कर सकते हैं I
लेखक :सर्वेश उपाध्याय
मैं सर्वेश उपाध्याय इस ब्लॉग के माध्यम से आपको चंदौली जनपद में स्थित वॉटरफॉल के बारे में बताने का प्रयास कर रहा हूँ, जिसकी खूबसूरती को शब्दों में बयां करना मश्किल है फिर भी हमने कोशिस की है की इस वॉटरफॉल की मुख्या जानकारियों को आप तक पंहुचा सके जिससे की आपकी यात्रा सफल और सुगम हो सकेI
अगर आप उत्तरप्रदेश में एक खुबसूरत वॉटरफॉल का आनंद उठाना चाहते हैं तो एक बार जरुर यहाँ आये हमें पूरा विश्वास है की आपको यहाँ आकर बहुत ही अच्छा लगेगा कम खर्च में आपके लिए ये एक बहुत ही खुबसूरत ट्रिप होगा I
पाठकों के लिए FOR THE READERS
प्रिय पाठक आप सभी अपने सुझाव और यात्रा में हुए अनुभव को हमसे जरुर साझा करें I