उत्तर प्रदेश का एक बहुत ही खुबसूरत पर्यटन स्थल जो चंदौली जिले में पड़ता है
राजदारी वॉटरफॉल जहा हर रोज हजारो की संख्या में लोग आते है और इस खुबसूरत प्राकृतिक नज़ारे का आनंद उठाते है
यहाँ पर बहुत सारे सेल्फी पॉइंट है लेकिन यहाँ का नज़ारा इतना खुबसूरत है की आप हर एक स्थान का फोटो लेना पसंद करेंगे .
यह देवदरी जल प्रपात है जो राजदारी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है .
वैसे तो आप यहाँ कभी भी जा सकते है,लेकिन वॉटरफॉल का यदि सही आनंद लेना है तो आपको यहाँ बरसात के मौसम में आना चाहिए.
अगर आप by रोड अपने निजी साधन से यहाँ आते है तो roadtrip में hill station और फारेस्ट दोनों का आनंद उठा सकते है.
ALL ABOUT RAJDARI - DEVDARI